गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान समित के प्रमुख नरेंद्र मोदी 2014 लोकसभा चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी गुजरात और यूपी दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे। मोदी को बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी है और वो बीजेपी की तरफ से पीएम उम्मीदवार के दावेदार भी हैं। सूत्रों की मानें तो आरएसएस चाहता है कि मोदी उत्तर प्रदेश से भी चुनाव लड़ें। बीजेपी को अगर सत्ता की तरफ कदम बढ़ाना है तो उसे यूपी में अपने पांव मजबूत करने होंगे। इसी के मद्देनजर पहले मोदी के खासमखास अमित शाह को यूपी का प्रभार सौंपा गया। अब मोदी को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लडाने की तैयारी हो रही है। मोदी को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विरोध का झंडा बुलंद करते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दखल के बाद उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ा था। अब मोदी बिना किसी विरोध के मिशन 2014 की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसे आरएसएस पूरा समर्थन दे रही है।
Translate
Thursday, 11 July 2013
दो जगहों से चुनाव लड़ने की तैयारी में मोदी!
गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान समित के प्रमुख नरेंद्र मोदी 2014 लोकसभा चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी गुजरात और यूपी दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे। मोदी को बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी है और वो बीजेपी की तरफ से पीएम उम्मीदवार के दावेदार भी हैं। सूत्रों की मानें तो आरएसएस चाहता है कि मोदी उत्तर प्रदेश से भी चुनाव लड़ें। बीजेपी को अगर सत्ता की तरफ कदम बढ़ाना है तो उसे यूपी में अपने पांव मजबूत करने होंगे। इसी के मद्देनजर पहले मोदी के खासमखास अमित शाह को यूपी का प्रभार सौंपा गया। अब मोदी को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लडाने की तैयारी हो रही है। मोदी को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विरोध का झंडा बुलंद करते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दखल के बाद उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ा था। अब मोदी बिना किसी विरोध के मिशन 2014 की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसे आरएसएस पूरा समर्थन दे रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment