Translate

Saturday, 6 July 2013

अमित शाह पहुंचे अयोध्या



बीजेपी को एक बार फिर भगवान राम याद आ गए हैं। बीजेपी ने 2014 चुनाव के पहले राम मंदिर का मुद्दा छेड़ दिया है। बीजेपी के महामंत्री और यूपी बीजेपी के प्रभारी अमित शाह आज अयोध्या पहुंचे और कहा कि बीजेपी की प्राथमिकताओं में राम मंदिर निर्माण भी शामिल है।
अयोध्या में राम लला के दर्शन के बाद अमित शाह ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकताओं में सुशासन के साथ ही राम मन्दिर निर्माण भी शामिल है। उन्होंने दर्शन करते वक्त रामलला से प्रार्थना की कि रामलला का भव्य मंदिर जल्दी बने। नरेंद्र मोदी के सिपहसालार अमित शाह आज पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे।
विवादित राम जन्मभूमि में प्रतिष्ठापित रामलला के दर्शन के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी की प्राथमिकताओं में राम मंदिर निर्माण शामिल है। उन्होंने दर्शन करते वक्त रामलला से प्रार्थना की कि उनका भव्य मंदिर जल्दी बने। अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर दिल के करीब है। रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने यहां के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी के भी दर्शन किए। शाह ने रामलला के दर्शन कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी हिन्दुत्व के एजेंडे पर अभी पूर्ववत कायम है।
अमित शाह ने अयोध्या में रामलला का दर्शन किया और देश को कांग्रेस से मुक्त करने का वरदान मांगा। शाह की अगुवाई में अयोध्या के कारसेवकपुरम में बैठक चल रही है। रामलला के बाद हनुमानगढ़ी के दर्शन कर भाजपा के अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वह सीधे कारसेवकपुरम गए। शाह शनिवार सुबह लखनऊ से सीधे अयोध्या पहुंचे। रामलला का दर्शन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देश में सुशासन लाने के लिए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जरूरी है। उन्होंने रामलला के दर्शन कर देश को कांग्रेस से मुक्ति दिलाने का वरदान मांगा।
शाह शनिवार शाम को ही अयोध्या से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। रविवार को गोरखनाथ धाम मंदिर में दर्शन के बाद वह गोरक्षापीठ के महंत और भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। शाह गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक शिव नारायण से मुलाकात करने के अतिरिक्त प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी भेंट की।

No comments:

Post a Comment