मोदी का मिशन युवा जारी है, गुजरात दंगों पर बयान को लेकर मचे हंगामे के बीच गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी आज पुणे पहुंचे। युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अपनी मुहिम के तहत मोदी फर्ग्युसन कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि अरसे से उनकी फर्ग्युसन कॉलेज आने की इच्छा थी। इस कॉलेज में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम देश के सबसे युवा देश हैं। इस देश का भविष्य उज्जवल है। मोदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में निराशा का माहौल है। लेकिन युवा देश के लिए काम कर सकते हैं। देश में युवाशक्ति के इस्तेमाल की जरूरत है। अगर हम अपनी पद्धति अपनाते तो आगे होते। हमारी परंपरा और शिक्षा महान है।
मोदी ने कहा कि आजादी की आकांक्षाएं पूरी नहीं हुई है। देश को चीन से सीख लेनी चाहिए। आज भी काफी कुछ बदला जा सकता है। देश में ताकत है सिर्फ दिशा चाहिए। युवाओं को दिशा देने वाला चाहिए। हमें आधुनिकता चाहिए, पश्चिमीकरण नहीं। हमारे देश में रिसर्च डेटा का सही इस्मेमाल नहीं हो रहा है। शोध पर ध्यान देने की जरुरत है।
लोकसभा चुनाव अभी साल भर दूर है, लेकिन नेता अभी से मैदान में उतर गए हैं। पीएम पद के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अभी से अपने पक्ष में हवा बनाने में जुट गए हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद मोदी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। नई रणनीति के तहत मोदी ने युवा और महिला मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने की मुहिम तेज कर दी है। इसी मुहिम के तहत मोदी पुणे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर को दिए बयान के बाद सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या मोदी अपने बयान पर सफाई देंगे। उधर विवादों से बेपरवाह मोदी युवाओं को साधने की मुहिम में जुटे हैं। मोदी इससे पहले दिल्ली के श्रीराम कॉलेज में भाषण दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment