Translate

Saturday, 20 July 2013

मुलायम-कांग्रेस में हो गई डील?



सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी फूड सिक्योरिटी बिल का विरोध करेगी। आज मुलायम सिंह ने कहा कि न मुझे किसी ने मनाया न मेरी कोई बात हुई। हम फूड सिक्योरिटी बिल का विरोध करेंगे। बता दें कि इस तरह की खबरें आ रही थीं कि मुलायम फूड सिक्योरिटी बिल का समर्थन करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और मुलायम के बीच अंदरखाने कुछ समझौता हो गया है, जिसके बाद मुलायम ने इस बिल पर सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया है। लेकिन मुलायम बिल के विरोध की बात कह रहे हैं। असल मामला क्या है इसकी भनक किसी को नहीं है।
उधर, बीजेपी ने इसे लेकर हमला बोल दिया है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि कांग्रेस सरकार सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए संसद में बिल पास कराने के लिए छोटी पार्टियों को सताते आई है। कोर्ट में सीबीआई द्वारा शायद मुलायम के खिलाफ केस बंद कराने के लिए कोशिश होगी। इस कारण मुलायम जिस बिल के खिलाफ थे उसको समर्थन देने जा रहे हैं। क्या पता कांग्रेस औऱ मुलायम के बीच कुछ अंडरस्टैंडिंग बन गई हो।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि सपा और कांग्रेस के बीच एक डील हुई है, जिसके मुताबिक मुलायम की पार्टी संसद में कांग्रेस के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा बिल को समर्थन देगी और उसके बदले में कांग्रेस सीबीआई के जरिए मुलायम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करवाएगी।

No comments:

Post a Comment