दिल्ली दरबार से लेकर व्हाइट हाउस तक नरेंद्र मोदी को लेकर झगड़े की गूंज है। लेकिन मोदी का सरकार के खिलाफ हमला जारी है। अहमदाबाद में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ़ हमला बोला। मोदी ने चुनौती दी कि अगर यूपीए सरकार में दम है तो वो वक्त से पहले आम चुनाव करवाकर दिखाए। अपने भाषण में मोदी ने नेहरू से लेकर मनमोहन तक की आर्थिक नीतियों तक को कोसा। पंडित नेहरू के जिन नीतियों की तारीफ करते कांग्रेसी अघाते नहीं उन्हीं में नरेंद्र मोदी ने सरेआम खोट निकाल दिया।
बयान देने में महारथी मोदी इस बात को कहते हुए तनिक भी नहीं हिचके और तो और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 6 महीने पुराने बयान की भी बखिया उधेड़ी दी। बीजेपी के इलेक्शन कैप्टन ने जब इतना कुछ कहा तो वो चुनाव पर कहना कैसे चूकते। खैर, 2014 के चुनाव के नतीजे कैसे और क्या होंगे अभी से इसपर कहना मुमकिन नहीं है। मगर जहां तक सवाल मोदी का है उन्हें ये बात याद रखनी होगी कि इस बार दांव पर उनका भी बहुत कुछ है।
No comments:
Post a Comment