Translate

Monday, 29 July 2013

सबसे ज्‍यादा फायदा बीजेपी को

देश के पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर 2013 में ही लोकसभा चुनावों की संभावना जताई है। इस बार यह संभावना लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्‍वराज ने जताई है। हाल ही में लालकृष्‍ण आडवाणी ने भी कुछ ऐसी ही संभावना व्‍यक्‍त की थी। दिल्ली में बीजेपी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने संभावना जताई कि हो सकता है कि  मिशन 2014 -मिशन 2013 में बदल जाए। सुषमा ने दावा किया कि देश के हालात को देख कर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आमचुनाव इसी साल हो जाएं।

यहां सुषमा ने कहा, 'सत्‍तारूढ़ यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरी करेगी इसे लेकर हर किसी में संदेह बना हुआ है। ऐसे में लोकसभा चुनाव जल्द होने की पूरी संभावना है। हालांकि अगामी लोकसभा चुनाव कभी भी हों, इस बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी। इस समय देश में हवा का रुख बीजेपी के पक्ष में है।' बता दें कि बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता यह संभावना जता चुके हैं कि देश में आम चुनाव 2013 में ही हो सकते हैं। हाल ही में आडवाणी ने भी कहा था कि देश की स्थिति को देखकर लगता है कि जल्‍द ही आम चुनाव हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आम चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा था। अब सुषमा स्‍वराज ने भी यह संभावना जता दी है कि लोक सभा चुनाव इसी साल हो सकते हैं।

अगर देश में 2013 में लोक सभा चुनाव होते हैं, तो इसका सबसे ज्‍यादा फायदा बीजेपी को होगा, चुनावों से जुड़े तमाम रुझान इस ओर इशारा करते हैं। रुझान तो इस ओर भी इशारा करते हैं कि अगर अगस्‍त में ही लोक सभा चुनाव हो जाते हैं तो सत्‍ता बीजेपी के हाथ में आ सकती है। उधर कांग्रेस को 2013 में लोकसभा चुनाव होने से नुकसान होने की बहुत ज्‍यादा संभावना है। इसीलिए कांग्रेस नहीं चाहती कि देश में जल्‍द आम चुनाव हों। कांग्रेस इस समय अपनी छवि को सुधारने में लगी हुई है, क्‍योंकि पिछले कुछ समय में भ्रष्‍टाचार कई मामले सामने आए हैं।

No comments:

Post a Comment