Translate

Sunday, 9 June 2013

 बीजेपी के प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से बात की और उनसे आशीर्वाद मांगा. मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा कि पदभार मिलने के बाद मैंने आडवाणी जी से फोन पर बात की उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. मुझे उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा. वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य आला नेताओं की असहमति को दरकिनार करते हुए भाजपा ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष घोषित किया है जो उनके प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने की दिशा में ही एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपको महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं. मैंने 2014 के लोकसभा चुनाव की चुनौती को ध्यान में रखते हुए और चुनावों में विजय प्राप्त करने के लिहाज से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष घोषित किया है. राजनाथ की ओर से यह घोषणा किये जाते समय उनके साथ संसद के दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और अरुण जेटली, पूर्व पार्टी अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू, महासचिव अनंत कुमार और अन्य नेता मौजूद थे. उन्होंने हालांकि, संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं दिए.
राजनाथ ने कहा, जो कुछ भी हुआ है, आम-सहमति के आधार पर हुआ है. 63 वर्षीय मोदी को चुनाव प्रचार की कमान सौंपने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब उन्हें ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने का पुरजोर विरोध करने वाले आडवाणी ने पार्टी की तीन दिवसीय गोवा बैठक में भाग नहीं लिया. आडवाणी के अलावा जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, उमा भरती और शत्रुघ्न सिन्हा समेत अन्य कई नेताओं ने भी गोवा की बैठक में शिरकत नहीं की. कहा जा रहा है कि ये नेता मोदी का कद बढ़ने से खुश नहीं हैं.दो दिन के उतार-चढ़ाव और मंथन के बाद आडवाणी जैसे नेताओं की असहमति की अनदेखी करते हुए पार्टी मोदी को बड़ी और अहम भूमिका प्रदान करती नजर आ रही है. पार्टी में अटल बिहारी वाजपेयी के बाद दूसरे नंबर पर आडवाणी को ही सबसे बड़े कद का नेता माना जाता रहा है.राजनाथ ने कहा कि सभी दल चुनावों को चुनौती के तौर पर देखते हैं और भाजपा ने भी आगामी लोकसभा चुनावों को चुनौती के तौर पर स्वीकार किया है. चुनावों में जीत हासिल करने के मकसद से ही मोदी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है और यह भी भरोसा है कि 2014 के चुनावों में जीतकर भाजपा सत्ता में पहुंचेगी.       










       

No comments:

Post a Comment