भाजपा ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति ‘‘मनोविकारात्मक घृणा’’ रखती है और इशरत जहां एवं सोहराबुद्दीन कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में वह उन्हें जिस तरह झूठा फंसाने का प्रयास कर रही है, उससे यह बात इंगित होती है। उसने कहा कि सीबीआई को स्वायत्तता देने संबंधी कैबिनेट के प्रस्ताव से साबित हो गया है कि सरकार की मंशा उसे वास्तविक स्वतंत्रता देने की नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस नरेन्द्र मोदी के प्रति मनोविकारात्मक घृणा का भाव रखती है, हालांकि लोग उनकी ‘अद्वितीय ईमानदारी’ और शासन के ‘शानदार रिकार्ड’ के लिए उन्हें बेहद पसंद करते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में लगातार हारते जाने के बावजूद कांग्रेस मोदी को ‘‘संदिग्ध, कपटपूर्ण और झूठी गवाहियों’ के जरिए दोषी ठहराने के लिए सीबीआई को साधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है। राज्यसभा में भाजपा के उपनेता प्रसाद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय तक ने कहा है कि सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है और वह अपने आकाओं के पिंजरे में बंद तोते की तरह है।
पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, शीर्ष अदालत के कहने पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सीबीआई को स्वायत्तता देने संबंधी जिस प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूर किया है उससे ‘‘एक बार पुन: इस जांच एजेंसी को वास्तविक स्वतंत्रता देने का उद्देश्य पूर्ण होता नहीं दिख रहा है।’’
प्रसाद ने कहा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की यह पैनी टिप्पणी जांच एजेंसी के राजनीतिक दुरुपयोग की सारी पोल खोल देती है जिसमें कहा गया है कि जब भी वह (मुलायम) सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हैं, सीबीआई उनके विरुद्ध मामले बना देती है। भाजपा नेता ने कहा कि इशरत जहां और सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में सीबीआई अपना रुख लगातार बदलती रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह के विरुद्ध षडयंत्र का अलग तरह का आरोप हैं तो गुलाब चंद कटारिया (राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री) के खिलाफ उससे एकदम अलग आरोप हैं। भाजपा नेता ने कहा कि लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से इशरत जहां को ‘‘शहीद’’ कहा है और फिर अचानक उसमें बदलाव कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘निंदनीय बात यह है कि आईबी जैसे संगठनों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। सीबीआई का इस्तेमाल यह रह गया है कि भ्रष्टाचार के पुख्ता सुबूत होने के बावजूद कांग्रेस के मंत्रियों को बचाया जाए और कोई भी सुबूत नहीं होने पर भी मोदी को फंसाया जाए।’’ उन्होंने आगाह किया कि जनता सब देख रही है और चुनावों में इसका करारा जवाब देगी।
No comments:
Post a Comment