Translate

Thursday, 20 June 2013

भ्रष्टाचार की गोंद से चिपक गयी नीतीश की पार्टी






भाजपा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के समर्थन से बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के विश्वासमत हासिल करने ने साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी जदयू उसी दल के षडयंत्र में फंस गई है जिसका वह आज से पहले तक विरोध करती आई है.
इसने यह भी साबित कर दिया है कि जदयू ‘भ्रष्टाचार की गोंद’ से चिपक चुकी है.पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा, ‘‘आज के विश्वास मत ने दिखा दिया है कि भाजपा के साथ मिलकर जदयू ने जिस कांग्रेस के खिलाफ जीत दर्ज करके सरकार बनाई आज उसी के आगे घुटने टेक दिए हैं.’’ उन्होंने कहा कि जदयू तमाम उम्र कांग्रेस को बुरा भला कहने के साथ उसका विरोध करती आई है. लेकिन बिहार विधानसभा में आज हुए विश्वास मत ने साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ उसके बिछाए षडयंत्र में फंस गई बल्कि सत्ता में बने रहने के लिए उसके आगे घुटने टेक दिए जिससे उसे उसके कंधे का सहारा मिल जाए.
 
यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने विश्वासमत के खिलाफ मत देने की बजाए विधानसभा से वाकआउट क्यों किया, लेखी ने कहा, क्योंकि हम जानते थे कि जदयू ‘‘भ्रष्टाचार के गोंद से चिपक गई है.’’ इस सवाल पर भाजपा से अलग होते ही जदयू भ्रष्ट कैसे हो गई, उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी उसे भ्रष्ट नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार की गोंद यानी कांग्रेस के साथ जा मिली है.’’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुविधा की राजनीति कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी तो सिर्फ बहाना हैं. उनकी नीति है-‘भाजपा को साथ लेकर चलो, अपनी ताकत बढ़ाओ, फिर भाजपा को लात मार दो’. जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ कर उन्होंने यह मुकाम पाया है, उसी कांग्रेस के साथ उनकी दोस्ती हो गयी है. इस दोस्ती ने उन्हें जुगाड़ टेक्नोलॉजी में भी दक्ष बना दिया है. नीतीश को भाजपा बधाई देती है. ये बातें बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत पर चली बहस के दौरान विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. चार दिन पहले तक जिस गंठबंधन सरकार में नंद किशोर यादव थे, उसी सरकार के विरोध में उन्होंने सदन में जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता के रूप में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पहले इस्तीफा देते और फिर जदयू विधायक दल का विश्वास मत हासिल कर मुख्यमंत्री बनते. ऐसा करने से उन्हें किसने रोका था? उन्हें डर था कि कहीं वे अपने ही विधायक दल का चुनाव हार न जाएं. भाजपा आज विश्वास मत प्रस्ताव के विरोध में सदन से वॉकआउट कर गयी. सदन में नंद किशोर यादव ने नीतीश कुमार को कांग्रेस व सीपीआइ के नये गंठबंधन की मुबारकबाद दी.

No comments:

Post a Comment