Translate

Saturday, 15 June 2013

जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है सरकार

पूर्वाचंल विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडेय ने  कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
पांडेय ने  कहा कि दिल्ली मैं बैठी कांग्रेस सरकार मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही गरीब जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, ''दिल्ली सरकार को 10 वर्षो के बाद आज गरीब की याद आ रही है, उसके नियत पर शक होता है। ''

इससे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को चुनाव से पहले कांग्रेस की वोट बैंक की चाल करार देते हुए पांडेय ने कहा था कि वे (कांग्रेस) केवल वोटों की चिंता करते हैं और उच्चतम न्यायालय के खाद्यान वितरण पर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं।
 बता दें कि सरकार ने भले ही फूड सिक्योरिटी बिल को मंजूरी दे दी हो और इसके जरिए हर जरूरतमंद को अनाज मुहैया कराने का दावा कर रही है। सीएनबीसी आवाज़ की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जब लोगों को अनाज की जरूरत होगी तब उन्हें अनाज मिलेगा ही नहीं। सरकार के इस बिल में ऐसी शर्तें हैं जिसमें अनाज मिलने की गारंटी फेल होती दिखाई दे रही है।

फूड सिक्योरिटी बिल में मौजूद शर्तों में सूखा पड़ा तो लोगों को अनाज पाने का कानूनी अधिकार नहीं होगा। साथ ही इस दौरान अनाज नहीं मिलने पर नकद पाने का प्रावधान भी रद्द हो जाएगा। वहीं बाढ़, भूकंप और युद्ध जैसी आपातकालीन घटनाओं के समय अनाज नहीं मिलने पर मुआवजा भी नहीं मिलेगा।
केंद्र सरकार ने फूड सिक्योरिटी बिल के जरिए देश की 62 फीसदी से ज्यादा जनता को अनाज मुहैया कराने का दावा किया है। लेकिन अपात स्थिति में गरीब जनता को अनाज की ज्यादा जरूरत होती और सरकार के इस बिल में ऐसे समय ही अनाज नहीं देने की बात कही गई है।

No comments:

Post a Comment