Translate

Wednesday, 19 June 2013

कुदरत के कहर से हजारों की मौत


लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने दावा किया है कि उत्तराखंड में कुदरत के कहर से हजारों लोगों की मौत हुई है. सरकार ने उनके दावे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह भी तथ्य है कि हजारों लोग अभी लापता हैं. 100 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन आशंका जता रहा है कि मरने वालों की संख्या 200 से ज्यादा हो सकती है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुदरत की क्रूरता से तबाह उत्तराखंड में पानी निकलने के बाद अब तबाही का मंजर धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. कई इलाकों में लाशें पड़ी हुई हैं. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अभी भी करीब 73 हजार श्रद्धालु फंसे हुए हैं.
उत्तराखंड के बीजेपी नेता अजय भट्ट के हवाले से सुषमा ने कहा है कि पूरी केदारघाटी बह गई है. उन्होंने ट्वीट के जरिए यह भी दावा किया कि हजारों लोग मर गए हैं और फिर भी बचाव के कोई उपाय नहीं किए गए हैं. नेता विपक्ष ने इस बारे में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात करने और बचाव कार्यों में सेना का इस्तेमाल किए जाने की अपील करने की भी जानकारी दी. उनके अनुसार शिंदे ने हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.












No comments:

Post a Comment