गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक का आज पहला दिन है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं होंगे. आडवाणी ने अपनी तबीयत ख़राब होने का हवाला देते हुए कहा है कि वह आज की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. इससे पहले, आडवाणी कल पार्टी पदाधिकारियों और पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. बताया जा रहा है कि मोदी को चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने की तैयारी की बात से आडवाणी नाराज हैं और यही वजह है कि वह इस बैठक से दूरी बनाए रखना चाहते हैं.
कल खुद पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है और उन्होंने आडवाणी को आराम करने के लिए कहा है। राजनाथ ने कहा था कि आडवाणी कल गोवा पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आडवाणी आज भी बैठक से नदारद रहे। इससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कल आखिरी दिन भी आडवाणी बैठक में पहुंचेंगे या नहीं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज दिन भर आडवाणी को मनाने की कोशिश की जा रही है। आम तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन आडवाणी का समापन भाषण होता है, ऐसे में बीजेपी नेताओ की कोशिश है की आज नहीं तो कल आडवाणी ज़रूर गोवा आ जाएं। ये पहला मौका है जब आडवाणी किसी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे।
दरअसल नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चेहरे के तौर पर पेश करने की योजना को आडवाणी खेमा असफल करने में जुट गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही आडवाणी समेत उनके खेमे के कई वरिष्ठ नेता अचानक बीमार हो गए हैं। आडवाणी की इस बीमारी को मोदी की राह रोकने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
लेकिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत पार्टी का बड़ा वर्ग मोदी के साथ खड़ा है और उन्हें हर हालत में चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपने के पक्ष में है। ऐसे में आज और कल में बीजेपी का यह विवाद और बढ़ सकता है।
No comments:
Post a Comment