Translate

Wednesday, 5 June 2013

मोदी के आगे कांग्रेस फिर पस्त




 गुजरात के पोरबंदर और बनासकांठा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। बीजेपी ने दोनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है। बिहार के महराजगंज से आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह आगे हैं, वहीं हावड़ा सीट से सीपीएम उम्मीदवार आगे है।
गुजरात की बात करें तो यहां की पोरबंदर सीट पर बीजेपी के विट्ठल राडाडिया ने जीत हासिल की। पिछली बार राडाडिया कांग्रेस से सांसद थे। वहीं, बनासकांठा सीट कांग्रेस सांसद मुकेश गडवी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर उनकी पत्नी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार हरिभाई ने जीत दर्ज की।

बिहार की महाराजगंज सीट पर आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। महाराजगंज सीट आरजेडी के उमाशंकर सिंह के निधान के बाद खाली हुई थी। वहीं बंगाल की हावड़ा सीट पर ममता को झटका देते हुए सीपीएम उम्मीदवार श्रीदीप भट्टाचार्य 1500 वोटों से आगे हैं। हावड़ा सीट पर टीएमसी सांस अंबिका बनर्जी की मौत के बाद उपचुनाव हुआ है।
वहीं, विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की बात करें तो कुल छह सीटों में से चार विधानसभा सीटें गुजरात में हैं। ये सीटें हैं जेतपुर, उपलेटा, लिंबड़ी और मोरवाहडफ। खास बात ये हैं कि ये चारों सीटें पहले कांग्रेस के पास थीं लेकिन आज जारी वोटों की गिनती के मुताबिक इन सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं। वहीं, यूपी की हंडिया विधानसभा सीट पर एसपी आगे चल रही है। इसके अलावा एक विधानसभा सीट महाराट्र के यवतमाल की है जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
सभी राजनीतिक दलों की नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इन चुनाव को काफी हद तक आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा सकता है। आम चुनाव 2014 में होने हैं, ऐसे में 4 लोकसभा सीटों के नतीजे देशवासियों का रुझान की झलक मिल सकेगी।

No comments:

Post a Comment