Translate

Monday, 24 June 2013

एनडीए के नये संयोजक उद्धव ठाकरे ?

जनता दल युनाइटेड के एनडीए से बाहर जाने के बाद एनडीए में नये संयोजक की तलाश शुरू हो गई है। एनडीए के भीतर अब सबसे बड़े दलों में महाराष्ट्र की शिवसेना और पंजाब की अकाली दल बचे हैं। ऐसे में नये संयोजक की तलाश में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एनडीए के नये संयोजक की जिम्मेदारी मिल सकती है। हाल में ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मुंबई दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे से हुई मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात का परिणाम एनडीए को नये संजोयक के रूप में भी मिल सकता है।
इस कयास को एक बल इससे भी मिलता है कि मोदी के एकला चलो और आडवाणी के गठबंधन की तलाश के बीच राजनाथ सिंह समविचारी दलों के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। हालांकि महाराष्ट्र में भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी की पहली पसंद राज ठाकरे रहे हैं लेकिन फिलहाल भाजपा शिवसेना से संबंध खराब करने की स्थिति में नहीं है। लेकिन उद्धव ठाकरे अगर एनडीए के संयोजक बनते हैं तो अन्य सेकुलर दलों के लिए रास्ता खुलेगा या बंद होगा इसका अंदाज लगाना अभी मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment