Translate

Sunday, 30 June 2013

विजन डाक्यूमेंट को मोदी की रजामंदी



 गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में मतों के संभावित ध्रुवीकरण को रोकने तथा अल्पसंख्यक समुदायों में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ाने के मद्देनजर अल्पसंख्यकों पर लाए जा रहे विजन डाक्यूमेंट (दृष्टिकोण पत्र) को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी रजामंदी है. ऐसा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कहना है.
पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा, अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर लाये जा रहे इस विजन डाक्यूमेंट की पहल करने से पहले हमने नरेंद्र मोदी और पार्टी के दूसरे शीर्ष नेताओं से बात की. इसे लेकर मोदी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की पूरी रजामंदी है. इस विजन डाक्यूमेंट को बनाने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में एक कार्य समूह गठित किया गया है. इसमें पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और खुद अंसारी शामिल हैं.
अंसारी ने कहा, हमारी इस कोशिश और कांग्रेस के दावों में सबसे बड़ा फर्क है कि वो तुष्टीकरण करते हैं, जबकि हम वास्तव में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सामने लाकर उत्थान का रास्ता दिखाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, इसमें मुख्य रुप से मुसलमानों के शैक्षणिक और आर्थिक विकास पर जोर दिया जाएगा. इसे हम अगस्त तक लोगों के सामने लाना चाहते हैं.
माना जा रहा है कि मोदी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने की स्थिति में मतों के संभावित ध्रुवीकरण को रोकने तथा अल्पसंख्यकों में पार्टी की छवि को स्वीकार्य बनाने की कोशिश के तहत भाजपा ने यह पहल की है.

No comments:

Post a Comment