Translate

Sunday, 9 June 2013

आज राज कुंद्रा पर होगा फैसला!

आज दिल्ली में बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की आपात बैठक है। इस बैठक में IPL टीम राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी खत्म करने को लेकर चर्चा होने की पूरी उम्मीद है। फिक्सिंग में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद आपात बैठक बुलाने का ऐलान किया गया था। मीटिंग में एन श्रीनिवासन के आने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
कामचलाऊ अध्यक्ष बनने के बाद जगमोहन डालिमया ने किसी माहिर राजनेता की तरह अलग अलग जगहों पर अलग अलग बयानबाज़ी करके अब तक असमंजस की स्थित ही बनाए रखी है। लेकिन कोलकाता पहुंते ही डालमिया ने सुर बदल लिए। ऐसे में सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली के एक मशहूर पांच सितारा होटल में जब बीसीसीआई अधिकारी मीटिंग के लिए पहुंचेंगे तो हर किसी की नज़रें एन श्रीनिवासन की बजाए डालमिया पर होंगी।


वैसे चेन्नई में हुई आपात बैठक वाले सभी मुद्दे तकरीबन दिल्ली में भी मौजूद होंगे। तब बात फिक्सिंग में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों के शामिल होने की थी, लेकिन अब इसमें नए फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिकों के जुड़ने का मामला भी शामिल हो चुका है।
बोर्ड अधिकारियों में फ्रेंचाइजी को खत्म करने को लेकर एक राय नहीं है। आम सहमति नहीं होने की स्थिति में इस तरह की कार्रवाई किए जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। इसकी दो वजहें बताई जा रही हैं। पहली बात है कि फिक्सिंग मामले पर रॉयल्स पर किसी भी तरह की कारवाई से चेन्नई सुपरकिंग्स पर भी दबाव बढ़ेगा, क्योंकि गुरुनाथ मयप्पन का किस्सा जगजाहिर है। दूसरी बात है कि रॉयल्स ने राज कुंद्रा के फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद खुद उनसे अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। ऐसा करके वो खुद को सस्पेंड होने से बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। फिक्सिंग मामले में मयप्पन का नाम आने के बाद जो तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित से संजय जगदाले पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या बचे दो सदस्यों की यही कमेटी राज कुंद्रा मामले की जांच करेगी। इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि कुंद्रा मामले से निपटने के लिए एक अलग कमेटी बने।

No comments:

Post a Comment