अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) अंतरराष्ट्रीय होने जा रही है, आप के भारतीय-अमेरिकी समर्थक शनिवार को औपचारिक तौर पर 'आप अमेरिका' की शुरूआत के लिए शिकागो में इकट्ठा हो रहे हैं। देश भर से भारतीय मूल के अमेरिकियों के इस सम्मेलन में आने की उम्मीद है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल इसे संबोधित करेंगे। आप सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य डॉ मुनीश रायजादा ने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करने की जरूरत पर जोर देने के लिए हम इकट्ठा हो रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में राजनीतिक नेतृत्व की तरफ से और ज्यादा जवाबदेही की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किये जाने की उम्मीद है, जिससे लोक संस्थाओं को और प्रभावशाली बनाया जा सके। आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता-कुमार विश्वास और प्रोफेसर योगेंद्र यादव समर्थकों को संबोधित करने भारत से आएंगे।
आप के अमेरिकी सम्मेलन के प्रवक्ता हर्ष तनेजा ने कहा, 'केजरीवाल भारत के विकास और इसमें प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की भूमिका के प्रति आप के दृष्टिकोण पर, प्रोफेसर यादव सच्चे लोकतंत्र में नागरिक कैसे सशक्त हो और विश्वास आजादी के 65 साल एक कवि की नजर से पर अपने विचार रखेंगे।
No comments:
Post a Comment