कल देर रात हुए पाकिस्तानी हमले में पांच सैनिकों के शहीद हो जाने की खबर पर पूरे देश में आक्रोश है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की हिमाकत है और हमें इसका जवाब देना होगा. रविशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्बलता के कारण पाकिस्तान ऐसे हमले कर रहा है. इससे सेना का मनोबल गिरेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को कडे कदम उठाने होंगे.वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जब तक हम पाकिस्तानी सेना में घुसकर पांच के बदले पचास नहीं मारेंगे, तब तक वे ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम देते रहेंगे. सरकार को आड़े हाथ लेते हुए संजय राउत ने कहा कि सरकार नामर्दों की है. सरकार के अंदर सब ऐसे ही लोग बैठे है. वहीं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि यह घटना दुखद है और सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की है.
सेना प्रमुख विक्रम सिंह ने आज पाकिस्तानी हमले में मारे गये पांच शहीद जवानों के शवों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।
रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य ने बताया कि नयी दिल्ली से यहां पहुंचने के तुरंत बाद जनरल सिंह जम्मू में टेक्नीकल एयरपोर्ट पहुंच कर तिरंगे से लपेट कर ताबूत में रखे गये शवों पर माल्यार्पण किया।
उनके अलावा, नार्दन आर्मी थियेटर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा, जीओसी, 16 कॉेर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा, जीओसी, टाइगर डिविजन, मेजर जनरल अश्वनी कुमार और एयर आॅफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर पी ई पटगिया ने भी शहीदों के शवों पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद, सेना प्रमुख और अन्य अधिकारी सैनिकों के सम्मान में कुछ देर तक मौन खड़े रहे। इस अवसर पर बिगुल बजा कर सेना की एक टुकड़ी ने सलामी दी। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर लगभग तीन बज कर 45 मिनट पर शव जम्मू से नयी दिल्ली भेजे जायेंगे । बाद में इन शवों को दिल्ली से पटना और पुणे के लिए वायुसेना के विमानों से भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि चार शवों को पटना भेजा जाएगा और एक शव को पुणे भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment