छत्तीसगढ़ के जांजगीर चम्पा जिले की भाजपा सांसद कमला पाटले को खाने में जहर देकर मारने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जांजगीर चाम्पा के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने इस संदिग्ध मामले की पुष्टि करते बताया है कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जांजगीर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सांसद पाटले के रसोईये रूपेंद्र कुमार को फोन कर कुछ लोगों ने नहर किनारे बुलाया। उसे एक कैप्सूल दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सांसद को खाने में मिलाकर देना है। उसे रुपयों का बंडल दिखाने के साथ काम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह घबराकर वह वहां से भागने मे कामयाब रहा।
पुलिस को दिए बयान के अनुसार रूपेंद्र वहां से सांसद निवास आने की बजाय रेल लाइन के किनारे बीस पच्चीस किलोमीटर दूर भाग निकला। एक भाजपा कार्यकर्ता ने उसे बदहवास हालत में देखा तो सांसद को सूचना दी। सांसद के सहयोगी उसे वहां से घर लाए जहां उसने घटनाक्रम की जानकारी दी। सांसद की सूचना पर पुलिस अधिकारी कल शाम उनके निवास पहुंचे। इस संदिग्ध मामले में आज एफआईआर दर्ज की गई। सांसद का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।
No comments:
Post a Comment