आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है और इस बीच बिहार में कांग्रेस के नेता साधु यादव ने बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.साधु यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले हैं, ऐसे में उनकी मोदी से मुलाकात खास हो जाती है. मोदी से मिलने वालों में बिहार के चर्चित नेता साधु यादव अकेले नहीं थे, बल्कि कांग्रेस के एक अन्य नेता दसई चौधरी भी उनके साथ थे. मोदी और साधु यादव की मुलाकात गांधी नगर में हुई है. साधु यादव ने अपनी मुलाकात की पुष्टि की है, लेकिन उसे शिष्टाचार मुलाकात कहा है. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. हालांकि, बातचीत क्या हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में मोदी से साधु यादव की मुलाकात के मायने समझना बहुत मुश्किल नहीं है.
वैसे राजनीति में हर नए रिश्ते की शुरुआत शिष्टाचार मुलाकात से ही होती है.साधु के मोदी से इस मुलाकात को काफी तरजीह दी जा रही है और बिहार की राजनीति में इसे एक भूकंप के तौर पर देखा जा रहा है.बिहार में कांग्रेस की स्थिति काफी कमज़ोर है और ऐसे में उस पार्टी के दो नेताओं का मोदी से मिलना बहुत कुछ कहता है.वैसे बिहार में जेडीयू सरकार से बीजेपी के अलग होने के बाद वहां की राजनीति काफी गर्म है और ऐसे में साधु-मोदी की मुलाकात काफी अहम हो जाती है.
No comments:
Post a Comment