Translate

Saturday, 3 August 2013

मोदी हैं ईमानदार, पारदर्शी और उदार



 गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ महीने बाद अमेरिका के एक रिपब्लिकन सांसद ने उनके ईमानदार, पारदर्शी और उदार शासन की सराहना की और कहा कि यह भारतीय राज्य में भारी निवेश करने के लिए अमेरिकी कंपनियों को आकर्षित कर रहा है. कांग्रेस सदस्य आरोन शॉक ने पीओरिया मैग्जीन के अगस्त संस्करण में कहा, फोर्ड और टाटा मोटर्स जो गुजरात में नए कारखानों में अरबों रुपये का निवेश कर रही हैं, जैसी कंपनियांे के नेतृत्व के साथ बैठक के दौरान मैं यह जानकर प्रभावित हुआ कि इन नीतियों को सद् इच्छा और अमेरिकी कंपनियों के सहयोग से लागू किया जा रहा है.

शॉक ने लिखा, इन कंपनियों ने विशेष तौर पर भारत के इस क्षेत्र को निवेश के लिए इसलिए चुना क्योंकि सरकार ईमानदार, पारदर्शी और उदार है. जब गुजरात सरकार ने सामान बाजार तक पहुंचाने में उनकी मदद के लिए सड़क निर्माण का वायदा किया तो उसने उसे पूरा किया. अहमदाबाद में मार्च में मोदी से मिलने वाले शॉक ने हालांकि अपने लेख में उनके नाम का उल्लेख नहीं किया. उन्होंने लिखा, टेक्सास और कैलिफोर्निया से अधिक आबादी वाले गुजरात ने पिछले कई सालों से 10 प्रतिशत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर्ज की है. कांग्रेस सदस्य ने लिखा, गुजरात में अधिकारियों के साथ बैठक में मैंने पाया कि उनका ध्यान क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के उन्मूलन पर है जो पूरे देश में फैला है. हाउस वेज एंड मीन्स कमेटी तथा व्यापार से संबंधित इसकी उप समिति के सदस्य शॉक ने कहा, पारदर्शिता बढ़ाने, मामले में राजनीति नहीं करने, नौकरशाही से संबंधित बाधाओं को दूर कर कंपनियों के लिए अच्छा माहौल तैयार करने की उनकी नीतियों के बारे में सुनकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि गुजरात में सफलता की कहानियां पाई जा सकती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से भारत के शेष हिस्सों ने इसका अनुसरण नहीं किया है.

No comments:

Post a Comment