Translate

Monday, 30 December 2013

भारतवासियों को नए वर्ष कि हार्दिक शुभकामनायें - पूर्वांचल विकास मोर्चा


सभी भारतवासियों को आने वाले नए साल कि शुभकामनाओं के साथ मैं उकना ध्यान बीते वर्ष कि कुछ विशेष घटनाओं पर ले जाना चाहता हूँ। २०१३ काफी उथल पुथल भरा साल रहा है।  जहाँ एक तरफ कांग्रेस को ४ राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकश्त मिली और उसका सूपड़ा साफ़ हो गया वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को दिल्ली में अप्रत्याशित सफलता मिली। यह साल भाजपा के लिए भी काफी अच्छा रहा और उन्हें चुनावों मैं भरी सफलता मिली।  जहाँ कांग्रेस को अपने कुशाशन और भ्रस्टाचार कि वजह से नुकसान उठाना पड़ा वहीँ भाजपा ने मोदी को आगे करके और गुजरात मॉडल को जनता के सामने रख कर जनता का विश्वास जीता।
इस साल के शरुआत मैं ही चीन ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया लेकिन भारत सरकार नपुंसक कि तरह टालमटोल करती रही , यही नहीं पाकिस्तान ने जब हमारे दो सैनिकों कि हत्या कर दी और एक का तो सर ही काट ले गए तो भी सरकार को शर्म नहीं आयी और आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।  यह कांग्रेस कि कमजोर विदेश और रक्षा नीतियों का ही परिणाम है।  महगाईं से पूरे साल जनता तस्त्र रही है और अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हालत यह कि प्याज के दाम १०० रुपये किलो तक पहुँच गए और आम जनता के लिए तो एक वक्त कि रोटी भी कहानी मुश्किल हो गया है और ऊपर से कांग्रेसी नेता जले पर नमक छिड़कते हुए कहते हैं कि १२ रुपये मैं थाली मिल जाती है उस पर एक और कदम आगे बढ़ते हुए मोंटेक सिंह अहवालिआ तो यहाँ तक कह देते हैं कि दिन २५ रुपये खर्च करने वाला आदमी गरीब नहीं है।
यह सब बाते कोग्रेस का असली चेहरा ही उजागर करती है। क्यों कि जबसे ये सत्ता मैं आये हैं तबसे देश का बंटाधार कर रहे हैं और जब इन्हे मोदी से चुनौती मिली तो सभी के सभी बौखला गए और आये दिन राहुल गांधी से मोदी कि तुलना करने लगे है।  अब जब कि देश के सामने इनकी पोल खुल गयी है और ये साबित हो गया है कि राष्ट्रीय और अनतराष्ट्रीय हर मोर्चे पर विफल हो चुकी सोनिया और टीम का गुजरात को विश्व के मानचित्र पर लेन वाले मोदी से कोई तुलना नहीं तो लोग लोक सभा चुनावों में  मोदी को चुनेंगे ऐसा में आशा है। आने वाला साल सबके लिए मंगलमय हो।   जय हिन्द जय भारत

अजित कुमार पाण्डेय ( अध्यक्ष ) पूर्वांचल विकास मोर्चा

No comments:

Post a Comment