Translate

Sunday, 8 December 2013

शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे ने मरी बाजी






राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावो मैं भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत तय है. जैसा  कि चुनावी पोल के शुरआती नतीजे बता रहे थे।  कांग्रेस की भरी हार ने यह बता दिया है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है और इसकी मुख्या वहज भ्रष्टाचार ही रहा।  दिल्ली के चुनावो मैं भी शीला सरकार कि जबर्दस्त हार ने साफ़ कर दिया है।  अब जब कि सभी विधान सभा के चनावों के नतीजे लगभग आ चुके हैं  तो इस बात का भी अंदाजा साफ़ तौर से लगाया जा सकता है कि लोक सभा के चुनावो मैं भी जनता भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत तय है।  देश कि जनता कांग्रेस के कुशाशन और भ्रष्टाचार से तंग आ गयी है और जिस तरह से सरकार ने राष्ट्रीय मुद्दो कि अनदेखी कि उससे देश मैं एक कांग्रेस के खिलाफ एक लहर आयी और मोदी के सुशाशन को चुना। पिछले कुछ सालों मैं जिस तरह सरकार महगाई और भ्रस्टाचार को बढ़ावा दिया और देश कि आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के साथ अनदेखी कि उसका खामियाजा उन्हें लोक सभा के चुनावो मैं भी भुगतना होगा।
राजस्थान मैं गहलोत सरकार राज्य का विकास करने मैं पूरी तरह विफल रही और वसुंधरा राजे ने जिस तरह से एक सछम विपछ कि भूमिका निभायी और स्थानीय मुद्दे उठाये उससे जनता का उनमें विश्वास जगा और उसका परिणाम उन्हें चुनावो मैं भरी के रूप मैं मिला।
मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह जी भी हैट्रिक लगाने वाले हैं और उनके नेतृत्व में जिस तरह पार्टी ने राज्य का चौतरफा विकास किया उससे साफ़ है जनता अब कांग्रेस और राहुल गांधी के खोखले वादो मैं आने वाली नहीं है।
इन चुनावो ने ये भी साफ़ कर दिया कि जिस तरह से  राहुल गांधी और और नरेंद्र मोदी कि कि तुलना कि जा रही थी उसका अब कोई मतलब नहीं है।  मोदी कि लहर का ही परिणाम है कि कांग्रेस का सूपड़ा  ही साफ़ हो गया है।  अब आने वाले लोक सभा के चुनावो में भी भारतीय जनता पार्टी यही जीत हासिल करती है तो निश्चित रूप से इसका श्रेय मोदी को ही जायेगा।  

No comments:

Post a Comment