लोकसभा चुनावों मे मोदी की सुनामी मैं सभी विरोधी उड़ गए। कई क्षेत्रीय पार्टियों के तो कहते भी नहीं खुल पाये, कांग्रेस सिर्फ ४५ का ही आकङा छू पाई। बसपा, एआईडीएमके का तो खाता भी नहीं खुला। आप का दिल्ली मैं सुपरा साफ़ हो गया। मोदी की लहर की वजह से उनके सहयोगियों को भी फायदा हुआ और सबने शानदार प्रधर्षण किया. चुनावों से पहले मोदी की लहर को झूट बताने वाले राहुल बाबा और केजरीवाल तो धुल की तरह उड़ गए . केजरीवाल को बनारस से मोदी ने पौने चार लाख वोटो से हराया। इस आंधी मैं कांग्रेस और अन्य पार्टियों के कई दिग्गज धुल चाट गये. अब नतीजे आने के बाद से सभी विरोधी पार्टियों मैं सिर फुटव्वल भी चालू हो गयी है। जहा नितीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है , वही कांग्रेस मैं भी राहुल को पद से हटाने की मांग तेज हो गयी है। आने वाले दिन भाजपा के लिए अच्छे हैं और बाकि का क्या होता है ये तो वक़्त बताएगा।
Translate
Sunday, 18 May 2014
मोदी जी बने भारत के अगले प्रधानमंत्री - अजित कुमार पाण्डेय , पूर्वांचल विकास मोर्चा
लोकसभा चुनावों मे मोदी की सुनामी मैं सभी विरोधी उड़ गए। कई क्षेत्रीय पार्टियों के तो कहते भी नहीं खुल पाये, कांग्रेस सिर्फ ४५ का ही आकङा छू पाई। बसपा, एआईडीएमके का तो खाता भी नहीं खुला। आप का दिल्ली मैं सुपरा साफ़ हो गया। मोदी की लहर की वजह से उनके सहयोगियों को भी फायदा हुआ और सबने शानदार प्रधर्षण किया. चुनावों से पहले मोदी की लहर को झूट बताने वाले राहुल बाबा और केजरीवाल तो धुल की तरह उड़ गए . केजरीवाल को बनारस से मोदी ने पौने चार लाख वोटो से हराया। इस आंधी मैं कांग्रेस और अन्य पार्टियों के कई दिग्गज धुल चाट गये. अब नतीजे आने के बाद से सभी विरोधी पार्टियों मैं सिर फुटव्वल भी चालू हो गयी है। जहा नितीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है , वही कांग्रेस मैं भी राहुल को पद से हटाने की मांग तेज हो गयी है। आने वाले दिन भाजपा के लिए अच्छे हैं और बाकि का क्या होता है ये तो वक़्त बताएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment