Translate

Wednesday, 14 May 2014

मोदी का प्रधानमन्त्री बनना तय - अजित कुमार पाण्डेय, अध्य्क्ष पूर्वांचल विकास मोर्चा



१६ मई को की शाम को वोटिँग कि मतगणना समाप्त हो जायेगी और नयी सर्कार कि घोषणा हो जायेगी लेकिन यह अब बस औपचारिकता भर रह गयी है क्योंकि एग्जिट पोल के सभी नतीजों मै कि सर्कार बनना तय है।  सभी एग्जिट पोल एनडीए को २६० से ३४० तक सीट मिलने की बात कह रहे हैं. जिससे कांग्रेस कि इस बात कि हावा निकल गयि है कि मोदी कि कोइ लहर नहीं है।


कई टीवी चैनलों ने तो संभावित कैबिनेट मन्त्रियों के नाम भि बताने शुरु कर दिये हैं. मतलब साफ़ है कि मोदी जि हि भारत के प्रधानमन्त्री होंगे।  अगर सभी एग्जिट पोल्स क औसत भी निकाला जाये तो भि इस बार मोदी सरकार ही आएगी।  
मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनने के लिये पूर्वांञ्चल विकास मोर्चा कि तरफ़ से हार्दिक बधाई।

No comments:

Post a Comment