यू पी ए की भ्रष्ट सरकार का अंत..
पिछले एक दसक से कांग्रेस के नेतृत्वा वाली यू पी ए सरकार ने भ्रष्टाचार के अनेक कीर्तिमान बनाये. जिसमे मनमोहन की अगुवाई में और सोनिया के निर्देशन मे और राहुल के सञ्चालन में ज्यादातर मंत्रियों ने भ्रष्टाचार की बहती गंगा में जमकर हाथ धोया.

बाकि कोंग्रसी भी कहाँ पीछे रहते. छोटे बड़े सभी कॉंग्रेसिओं ने देश को दीमक की तरह चाट लिया. कांग्रेस की इन नीतियों की वजह से न सिर्फ देश कमजोर हुआ बल्कि विकास के मामले में सौ साल पीछे छूटता गया

लेकिन राहुल और बाकि मंत्री आगे हो गए कांग्रेस ने युवाओं को सपने बेचे. अकलियत के बीच खौफ पैदा किया.

महिलाओं को सर्मसार होते छोड़ दिया. लेकिन जनता ने समय रहते पहचान लिया और सत्ता के गलियारों से बहार फेक दिया. अब बरी है उन मंत्रियों के जेल जाने की है जिन्होंने देश को लूटा.
पिछले एक दसक से कांग्रेस के नेतृत्वा वाली यू पी ए सरकार ने भ्रष्टाचार के अनेक कीर्तिमान बनाये. जिसमे मनमोहन की अगुवाई में और सोनिया के निर्देशन मे और राहुल के सञ्चालन में ज्यादातर मंत्रियों ने भ्रष्टाचार की बहती गंगा में जमकर हाथ धोया.

बाकि कोंग्रसी भी कहाँ पीछे रहते. छोटे बड़े सभी कॉंग्रेसिओं ने देश को दीमक की तरह चाट लिया. कांग्रेस की इन नीतियों की वजह से न सिर्फ देश कमजोर हुआ बल्कि विकास के मामले में सौ साल पीछे छूटता गया

लेकिन राहुल और बाकि मंत्री आगे हो गए कांग्रेस ने युवाओं को सपने बेचे. अकलियत के बीच खौफ पैदा किया.

महिलाओं को सर्मसार होते छोड़ दिया. लेकिन जनता ने समय रहते पहचान लिया और सत्ता के गलियारों से बहार फेक दिया. अब बरी है उन मंत्रियों के जेल जाने की है जिन्होंने देश को लूटा.
No comments:
Post a Comment