‘कैरावन मैगजीन’ में ‘द बिलीवर’ शीर्षक से स्वामी असीमानंद पर लीना गीता रघुनाथ का जो लेख छपा है, वह सरासर झूठों का पुलिंदा है।
कैरावन मैगजीन’ के लिए असीमानंद का इंटरव्यू लेने वाली कांग्रेसी पत्रकार लीना गीता रघुनाथ का दावा पूरी तरह फर्जी है। इस तथाकथित पत्रकार ने असीमानंद को जो इंटरव्यू लिया है वह भी फर्जी है।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम इलाकों में धमाकों को हरी झंडी देने के मामले में असीमानंद ने मोहन भागवत के साथ आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार का भी नाम लिया है। मैगजीन ने इंटरव्यू का ऑडियो भी जारी कर दिया।
इंटरव्यू में असीमानंद ने दावा किया है कि मुस्लिम इलाकों में जो भी धमाके हुए हैं उसकी मंजूरी खुद मोहन भागवत ने दी थी। असीमानंद ने कहा है कि इन धमाकों की जानकारी भागवत को थी और उसे बाकायदा उनका आशीर्वाद हासिल था।
कैरावन मैगजीन’ के लिए असीमानंद का इंटरव्यू लेने वाली कांग्रेसी पत्रकार लीना गीता रघुनाथ का दावा पूरी तरह फर्जी है। इस तथाकथित पत्रकार ने असीमानंद को जो इंटरव्यू लिया है वह भी फर्जी है।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम इलाकों में धमाकों को हरी झंडी देने के मामले में असीमानंद ने मोहन भागवत के साथ आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार का भी नाम लिया है। मैगजीन ने इंटरव्यू का ऑडियो भी जारी कर दिया।
इंटरव्यू में असीमानंद ने दावा किया है कि मुस्लिम इलाकों में जो भी धमाके हुए हैं उसकी मंजूरी खुद मोहन भागवत ने दी थी। असीमानंद ने कहा है कि इन धमाकों की जानकारी भागवत को थी और उसे बाकायदा उनका आशीर्वाद हासिल था।
No comments:
Post a Comment