देश
के ना हो सकने वाले भावी प्रधानमन्त्री मोस्ट एलिजेबल बैचलर राहुल गांधी
अब तक कुंवारे हैं. क्या अफगानिस्तान की राजकुमारी राहुल गांधी के दिल के
करीब है? राहुल गाँधी अब 43 साल के है लेकिन शादी को लेकर वे अभी तक गंभीर
नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में ये खबर चौंकाने वाली है कि उन्हें प्यार हो
गया है.
'द संडे गार्जियन' में छपी रिपोर्ट पर भरोसा करें तो ऐसा ही है. इस रिपोर्ट में राहुल गांधी का नाम अफगानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर शाह की पोती से जोड़ा गया है. लेकिन रिपोर्ट में अफगानी राजकुमारी का नाम नहीं दिया गया है. यहां सवाल उठता है कि अगर यह खबर सही है तो क्या राहुल गांधी वेरोनिका को भूल गए?
विदित हो कि स्पैनिश मूल की वेरोनिकाके साथ राहुल का नाम पहले से जुड़ता रहा है. 1999 के विश्व कप के दौरान दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद दोनों के 'करीबी' रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं...
'द संडे गार्जियन' में छपी रिपोर्ट पर भरोसा करें तो ऐसा ही है. इस रिपोर्ट में राहुल गांधी का नाम अफगानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर शाह की पोती से जोड़ा गया है. लेकिन रिपोर्ट में अफगानी राजकुमारी का नाम नहीं दिया गया है. यहां सवाल उठता है कि अगर यह खबर सही है तो क्या राहुल गांधी वेरोनिका को भूल गए?
विदित हो कि स्पैनिश मूल की वेरोनिकाके साथ राहुल का नाम पहले से जुड़ता रहा है. 1999 के विश्व कप के दौरान दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद दोनों के 'करीबी' रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं...
साप्ताहिक
अखबार 'द संडे गार्जियन' ने यह दावा भी किया है कि अफगानी राजकुमारी ने
धर्म परिवर्तन करते हुए ईसाई धर्म भी स्वीकार कर लिया है. इस अखबार के
अनुसार यह जोड़ा रविवार को सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित होने वाली
प्रार्थना सभा होम चैपल में भी साथ-साथ हिस्सा ले चुका है.
रिपोर्ट के मुताबिक, "राहुल गांधी और अफगानी राजकुमारी को दिल्ली के अमन होटल में साथ-साथ देखा जा सकता है. दोनों इस होटल में अक्सर आते हैं. राहुल गांधी होटल के फिटनेस सेंटर में काफी वक्त बिताते हैं।"
उल्लेखनीय है कि अफगानी राजकुमारी के दादा जहीर शाह ने 1933 से लेकर चार दशकों तक अफगानिस्तान पर राज किया. 1973 में उनके ही चचेरे भाई मोहम्मद दाऊद खान ने उनका तख्तापलट कर दिया. इसके बाद जहीर शाह इटली चले गए और वहां निर्वासित जीवन जीने लगे. लेकिन 2002 में वे फिर अफगानिस्तान लौटे और उन्हें फादर ऑफ नेशन का खिताब दिया गया. 2007 में 93 साल की उम्र में जहीर शाह का निधन हुआ.
इस खबर के आने के बाद कई विदेशी अखबारों और वेबसाइटों ने द संडे गार्जियन के हवाले से इस खबर को प्रमुखता से जगह दी है. इनमें 'जकार्ता पोस्ट' जैसी वेबसाइटें शामिल हैं. सोशल वेबसाइटों पर भी राहुल और राजकुमारी के कथित रिश्ते को लेकर हलचल है. ट्विटर पर कई लोग इस खबर को लेकर दंग हैं तो कई सवाल भी पूछ रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, "राहुल गांधी और अफगानी राजकुमारी को दिल्ली के अमन होटल में साथ-साथ देखा जा सकता है. दोनों इस होटल में अक्सर आते हैं. राहुल गांधी होटल के फिटनेस सेंटर में काफी वक्त बिताते हैं।"
उल्लेखनीय है कि अफगानी राजकुमारी के दादा जहीर शाह ने 1933 से लेकर चार दशकों तक अफगानिस्तान पर राज किया. 1973 में उनके ही चचेरे भाई मोहम्मद दाऊद खान ने उनका तख्तापलट कर दिया. इसके बाद जहीर शाह इटली चले गए और वहां निर्वासित जीवन जीने लगे. लेकिन 2002 में वे फिर अफगानिस्तान लौटे और उन्हें फादर ऑफ नेशन का खिताब दिया गया. 2007 में 93 साल की उम्र में जहीर शाह का निधन हुआ.
इस खबर के आने के बाद कई विदेशी अखबारों और वेबसाइटों ने द संडे गार्जियन के हवाले से इस खबर को प्रमुखता से जगह दी है. इनमें 'जकार्ता पोस्ट' जैसी वेबसाइटें शामिल हैं. सोशल वेबसाइटों पर भी राहुल और राजकुमारी के कथित रिश्ते को लेकर हलचल है. ट्विटर पर कई लोग इस खबर को लेकर दंग हैं तो कई सवाल भी पूछ रहे हैं.
-इन
बातो को अगर सही माना जाये तो , कुछ सवाल निर्माण होते है सभी के मन में
की,राहुल को किसी भारतीय लड़की से क्यों प्यार नहीं हुआ ?अगर नहीं हुआ तो
क्या कारन हो सकते है ?राहुल को किसी विदेशी मूल के और ईसाई लड़की से प्यार
है तो क्या राहुल धर्म देखकर तो प्यार नहीं करते ?
राहुल का नाम अब तक किसी भारतीय लड़की से जोड़ा नहीं गया बल्कि उसका नाम स्पेनिश और अफगानी लड़की से ही जोड़ा जा रहा है ?क्या राहुल विदेशी राष्ट्रों के ,ईसाई धर्म संस्थाओ के षड़यंत्र में तो शामिल नहीं ?
.............. अगर ये सच है की राहुल किसी विदेशी लड़की से शादी रचाना चाहते है तो ,हम भारतीय कैसे मान सकते है की राहुल को भारतीय संस्कृति से लगाव है ?हम कैसे माने की राहुल हम भारतीयों से जुड़ा रहना चाहते है ?हम कैसे माने की राहुल भारतीयों के प्रति वफादार रहेंगे ?
हम कैसे माने की राहुल विदेशियों के इशारो पर नहीं चलेंगे जोकि उसकी माँ सोनिया पर विदेशी इशारो पर चलने के आरोप है ?हम कैसे माने की राहुल भारतीय प्रधानमंत्री बनने के लायक है ?.
राहुल का नाम अब तक किसी भारतीय लड़की से जोड़ा नहीं गया बल्कि उसका नाम स्पेनिश और अफगानी लड़की से ही जोड़ा जा रहा है ?क्या राहुल विदेशी राष्ट्रों के ,ईसाई धर्म संस्थाओ के षड़यंत्र में तो शामिल नहीं ?
.............. अगर ये सच है की राहुल किसी विदेशी लड़की से शादी रचाना चाहते है तो ,हम भारतीय कैसे मान सकते है की राहुल को भारतीय संस्कृति से लगाव है ?हम कैसे माने की राहुल हम भारतीयों से जुड़ा रहना चाहते है ?हम कैसे माने की राहुल भारतीयों के प्रति वफादार रहेंगे ?
हम कैसे माने की राहुल विदेशियों के इशारो पर नहीं चलेंगे जोकि उसकी माँ सोनिया पर विदेशी इशारो पर चलने के आरोप है ?हम कैसे माने की राहुल भारतीय प्रधानमंत्री बनने के लायक है ?.
No comments:
Post a Comment