Translate

Friday, 31 January 2014

माफ़ी मांगे केजरीवाल वरना मानहानि का केस

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा ख़ुद को भ्रष्ट बताए जाने पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भड़क गए हैं. उन्होंने केजरीवाल को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने तीन दिन के भीतर माफी नहीं मांगी तो वह उन पर मानहानि का केस ठोकेंगे.
 

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को राहुल गांधी, पी चिदंबरम, मुलायम सिंह यादव, मायावती और गडकरी समेत कई नेताओं को भ्रष्ट बताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने की बात कही थी. गडकरी के अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नजर में सब बेईमान हैं.

इन्हें बताया भ्रष्ट
केजरीवाल ने जिन नेताओं को भ्रष्ट बताया, उनमें ज्यादातर नेता कांग्रेस के हैं. इनमें राहुल गांधी, सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, कपिल सिब्बल, नवीन जिंदल, मायावती, मुलायाम सिंह यादव, सुरेश कलमाड़ी, नितिन गडकरी, प्रफुल्ल पटेल, अनंत कुमार, वीरप्पा मोइली, एचडी कुमार स्वामी, कनीमोझी, अलागिरि, जीके वासन, अनु टंडन, जगन मोहन रेड्डी, पवन बंसल, फारुख अब्दुल्ला, अवतार सिंह भड़ाना, अनुराग ठाकुर, शरद पवार, ए राजा और तरुण गोगोई को भ्रष्ट बताया. केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि जनता इन नेताओं के खिलाफ वोट करे.

No comments:

Post a Comment