Translate

Friday, 31 May 2013

नक्सल समस्या से निपट रहे हैं रमनः राजनाथ



भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से निपटने के लिए रमन सिंह सरकार प्रशंसा की है। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि केन्द्र सरकार से पर्याप्त सहायता नहीं मिलने के बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार स्थिति से प्रभावी तरीके से निपट रही है। सिंह ने कांग्रेस पर इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र से अपेक्षित सहायता नहीं मिलने के बाद भी रमन सिंह सरकार ने नक्सल समस्या से निपटने के लिये प्रभावी तरीके से काम किया।


भाजपा अध्यक्ष आज यहां मप्र भाजपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘ग्राम नगर केन्द्र पालक संयोजक सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 25 मई को कांग्रेस की रैली पर किये गये हमले के बाद भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन कांग्रेसी नेता भाजपा पर ही आरोप लगाने लगे। नक्सली समस्या को देश के सामने एक गंभीर चुनौती बताते हुए सिंह ने एक सर्वेक्षण का हवाला दिया और कहा कि 51 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि भाजपा समस्याओं से अच्छी तरह निपटती है। सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कांग्रेस नेताओं पर नक्सली हमले की घटना की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है और उसकी रिपोर्ट आने पर सच्चाई सबके सामने आ जायेगी।

राजनाथ ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय यह घोटाला हुआ उस समय कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास ही था। उन्होंने केन्द्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सहित राजग सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें से किसी के भी खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में एक रुपये किलो गेहूं एवं दो रुपये किलो चावल सहित शिवराज सिंह सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिये चलायी गई योजनाओं की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि यहां तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से काई नहीं रोक सकता। मध्य प्रदेश के भाजपा संगठन द्वारा पालक संयोजक सम्मेलन आयोजित करने की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि लोग इन दिनों चुनाव प्रबंध की बात करते हैं। लेकिन यदि मतदान केन्द्र का प्रबंधन हो तो 80 प्रतिशत चुनाव वैसे ही जीत लिया जाता है। इस अवसर पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी तथा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment