गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। अहमदाबाद में कल एक कार्यक्रम में मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। मोदी ने सीबीआई के दुरुपयोग से लेकर नक्सली हमले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। लेकिन खास तौर पर मोदी ने टीवी पर चल रहे सरकार का गुणगान करने वाले विज्ञापनों ‘भारत निर्माण’ को लेकर सरकार पर हमला बोला।
मोदी ने कांग्रेस सरकार के भारत निर्माण कैंपेन पर उंगली उठाई। भारत निर्माण में हक है मेरा के जुमले के जवाब में मोदी ने कहा कि भारत निर्माण पर शक है मेरा। अहमदाबाद में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर मोदी ने इस सरकारी विज्ञापन की खिल्ली उड़ाते हुए सरकार को निशाना बनाया। गौरतलब है कि इन दिनों यूपीए सरकार पूर्व की एनडीए सरकार की तर्ज पर विज्ञापन कैंपेन चला रही है। तब एनडीए सरकार ने शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, अब यूपीए सरकार ने भारत निर्माण का नारा दिया है। लेकिन उस वक्त शाइनिंग इंडिया का नारा बीजेपी को ले डूबा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत निर्माण का नारा कांग्रेस के कितने काम आता है।
No comments:
Post a Comment