प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज जब वे मॉनसून सत्र की कार्यवाही में शरीक होने के लिए संसद भवन पहुंचे तो पत्रकारों के सवालों को अनसुना कर अपनी चुप्पी जारी रखी. पत्रकारों ने मोदी से एक के बाद एक कई सवाल किए, लेकिन मोदी हल्की मुस्कुराहट के साथ पत्रकारों के सवालों को अनसुना करते रहे.
एक पत्रकार ने मोदी से पूछा कि करप्शन के सवाल पर आपका क्या कहना है? मोदी ने इस सवाल को जैसे ही अनसुना किया, दूसरा सवाल दाग़ दिया गया. दूसरा सवाल था कि क्या आपको सत्र के सुचारू रुप से चलने की उम्मीद है? मोदी इस सवाल पर भी खामोश रहे. वे सवाल सुनते रहे, और अपनी गर्दन इधर से उधर हिलाते रहे. इसी बीच तीसरा सवाल किया गया कि कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है. क्या सरकार बहस के लिए तैयार है? मोदी ने इस सवाल पर अपनी खामोशी जारी रखी. पत्रकार सवाल किए जा रहे थे और उनके पीछे खड़े मंत्रीगण मुस्कुरा रहे थे. लेकिन पत्रकार भी अपने सवाल जारी रखे हुए थे. अगला सवाल किया गया कि जमीन बिल पर आपका क्या कहना है?
इन सवालों को अनसुना करके मोदी मुड़े और चल दिए. अब सवाल किया जा रहा है कि आखिर मोदी अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?
एक पत्रकार ने मोदी से पूछा कि करप्शन के सवाल पर आपका क्या कहना है? मोदी ने इस सवाल को जैसे ही अनसुना किया, दूसरा सवाल दाग़ दिया गया. दूसरा सवाल था कि क्या आपको सत्र के सुचारू रुप से चलने की उम्मीद है? मोदी इस सवाल पर भी खामोश रहे. वे सवाल सुनते रहे, और अपनी गर्दन इधर से उधर हिलाते रहे. इसी बीच तीसरा सवाल किया गया कि कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है. क्या सरकार बहस के लिए तैयार है? मोदी ने इस सवाल पर अपनी खामोशी जारी रखी. पत्रकार सवाल किए जा रहे थे और उनके पीछे खड़े मंत्रीगण मुस्कुरा रहे थे. लेकिन पत्रकार भी अपने सवाल जारी रखे हुए थे. अगला सवाल किया गया कि जमीन बिल पर आपका क्या कहना है?
इन सवालों को अनसुना करके मोदी मुड़े और चल दिए. अब सवाल किया जा रहा है कि आखिर मोदी अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?
No comments:
Post a Comment