खाते हैं पूर्वांचल का, गाते हैं कांग्रेस का। लेकिन लाभ और केवल लाभ करते हैं अपने परिवार का। ऐसे ही हैं पश्चिमी दिल्ली के सांसद महाबल मिश्रा। पूर्वांचल विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय कहते हैं कि जिस प्रकार से महाबल मिश्रा ने पूर्वांचल के लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, उसकी सजा आज नहीं तो कल उन्हें जरूर मिलेगी। अब तक महाबल ने पूर्वांचल के लोगों की भलाई की केवल सोंसेबाजी की है। वास्तिवकता में वह केवल और केवल अपने परिवार का हित चाहते हैं। जिस प्रकार से उन्होंने पूरा वीटो लगाकर अपने बेटे विनय मिश्रा को पालम विधानसभा से टिकट दिलवाया है, वह उनके परिवारवाद को ही पुष्ट करता है।
श्री अजीत कुमार पांडेय का कहना है कि क्षेत्र की जनता अब महाबल के तमाम हथकंडों को अब पूरी तरह से समझ चुकी है। विधानसभा चुनाव में जहां पूरबिये उनके बेटे विनय को पालम सीट पर मजा चखाएंगे, वहीं लोकसभा चुनाव में महाबल के मंसूबों पर पानी फेरेंगे। श्री पांडेय ने दिल्ली के पूरबियों से आह्वान किया है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करें। महाबल मिश्रा जैसे लोगों के बहकावे में नहीं आएं, जो केवल और केवल अपने परिवार के हित के लिए पूरी राजनीति करते हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता से कोई सरोकार नहीं है।
No comments:
Post a Comment