Translate

Monday, 17 September 2018

आप दीर्घायु हों और ऐसे ही देश की सेवा करते रहें


राष्ट्र आज मना रहा है उस व्यक्तित्व का जन्मदिवस जिन्होंने बेहद कम समय में भारत की राजनीति की दिशा और दशा को ऐसा बदला जो शायद किसी चमत्कार से कम नहीं है . एक लम्बे समय से चले आ रहे सत्ता के एकाधिकार को खत्म करने वाले और समाज के हर वर्ग में अपनेपन की भावना जगाने वाले , सच्चे बलिदानियों को संसद में याद करने वाले भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज जन्म दिवस है


श्री मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है इनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को जन्मस्थान वडनगर, जि. मेहसाना (गुजरात) में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी एवं माता का नाम हीराबेन मोदी है। नरेन्द्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनको आज भारत का बच्चा बच्चा भारत को बदल रहे एक युगपुरुष के रूप में जनता है।

मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना करता हूं। मोदी जी आप दीर्घायु हों और ऐसे ही देश की सेवा करते रहें, यही हर भारतवासी की कामना है।