Translate

Thursday, 1 February 2018

#Budget2018 से देश में और बढ़ेगी महंगाई



पूर्वांचल विकास मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष, अजीत कुमार पाण्डेय ने आम बजट को सरकार का मध्यम वर्ग के हितों पर कुठाराघात बताया है।


उन्होंने कहा कि इस बजट से देश में महंगाई बढ़ेगी। कृषि कल्याण सेस से सभी सेवाएं महंगी होने के साथ ही इन्फ्रा सेस और क्लीन एनर्जी सेस के कारण महंगाई आसमान छुएगी।

मौजूदा बजट से सबसे ज्यादा चिंता पूवार्चल के लोगों को हैं, जिंन्होंने मोदी जी को इतने बड़े बहुमत से जीत दिलवार्इ थी, लेकिन मोदी जी ने पूवार्चल को लोगों को कुछ नहं दिया।

बजट 2018 - 19 देश के लिए निराशा जनक रहा जो मध्यम वर्गीय एवं बेरोजगार युवां जिस उम्मीद से मोदी सरकार को 2014 में प्रचंड बहुमत से जिताया था 2018 - 19 के बजट बेरोजगारों, किसानो एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की अनदेखी की गयी और इस बजट में कोई स्पष्ट रूप से साफ़ नहीं किया गया यह बजट किस प्रकार का है यह एक चुनावी जुमला देश के साथ धोखा हुआ

जिस उम्मीद से जनता ने  मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत 2014 में उसमे चुनावी बर्ष में भी इन्होने और इनकी सरकार ने मध्यम वर्गीय, बेरोजगारों, युवाओं को निराशा ही हाथ लगी |
बजट 2018 - 19 देश के लिए निराशा जनक रहा जो मध्यम वर्गीय एवं बेरोजगार युवां जिस उम्मीद से मोदी सरकार को 2014 में प्रचंड बहुमत से जिताया था 2018 - 19 के बजट बेरोजगारों, किसानो एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की अनदेखी की गयी और इस बजट में कोई स्पष्ट रूप से साफ़ नहीं किया गया यह बजट किस प्रकार का है यह एक चुनावी जुमला देश के साथ धोखा हुआ जिस उम्मीद से जनता ने  मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत 2014 में उसमे चुनावी बर्ष में भी इन्होने और इनकी सरकार ने मध्यम वर्गीय, बेरोजगारों, युवाओं को निराशा ही हाथ लगी |